महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख शहीद हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हेमंत करकरे की हत्या मुम्बई में आतंकी हमले के बाद कर दी गयी थी
खबरों में बताया गया है कि कविता करकरे को ब्रेन हेम्रेज के बाद माहिम के एक अस्पताल में दाखिल किया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
हेमंत करकरे एक जांबाज आईपीएस अफसर ते और वह मुम्बई में एटीएस यानी आंतक विरोदी दस्ते के प्रमुख के थे.
करकरे के साथ एसीपी अशोक कामटे और विजय सालेस्कर भी मारे गये थे. उन्हें 26 जनवरी 2009 को अशोक चक्र से नवाजा गया . उस समय जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री ते तो उन्होंने कविता करकरे को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की पेशकश की ती लेकिन कविता ने अश्वीकार कर दिया था.
करकरे की हत्या के बाद हू किल्ड करकरे नामक पुस्तक में हेमंत करकरे की हत्या के लिए हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहराया गया. उस समय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था.
.