मुम्बई के नगर निगम चुनाव में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम उम्मीदवारों ने दिये हैं. निगम के लिए चुने गये मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 2012 की तुलना में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस प्रकार कुल 227 सीटों में से 14 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
नौकरशाही डॉ कॉम ने चुनाव नतीजे के अध्ययन से पाया है कि 2012 की तुलना में 43 प्रतिशत ज्यादा सीटों पर मुसलमानों ने जीत दर्ज करके सबको चौका दिया. शिवसेना व एमआईएम के उम्मीदवार भी जीते हैं.
इस प्रकार 227 सदस्यी वृह्नमुंबई नगर निगम में (बीएमसी) इस वर्ष यानी 2017 में कुल 32 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. 2012 में मात्र 23 मुसलमान नगरनिगम के लिए चुने गये थे.
बीएमसी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मज्लिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन ( एमआईएम) ने पहली बार चुनाव लडा. और उसके कुल तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. इसी तरह मुम्बई से बाहर ओवैसी के 5 मुस्लिम सदस्यों ने सोलापुर नगरनिगम में जीत हासिल की है. याद रहे कि एमआईएम ने 2014 के विधान सभा चुनाव में दो सदस्य जीते थे.
जहां तक बीएमसी में विभिन्न पार्टियों के जीते उम्मीदवारों की बात है तो सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस के के जीते हैं. राकपा के कुल जीते 9 उम्मीदवारों में 7 मुसलमान हैं. इसी तरह कांग्रेस के 31 में से 11 मुस्लिम कंडिडेट्स जीते हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली है.
इसी तरह 3 स्थानों पर शिवसेना के मुस्लिम उम्मीदवार विजयी रहे हैं.
पार्टीवार मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देखें.
34 Congress Qumarjahan Mohd. Moeen Siddiqui
48 Congress Salma Amekar
62 Independent Changez Multani
64 Shiv Sena Shaheda Harron Rashid Khan
66 Congress Maher Mohsin Haider
78 NCP Sophia Nazia Bano Abdul J
92 AIMIM Gulnaz Salim Qureshi
96 Shiv Sena Mohmmad Halim M.Shamim Khan
101 Congress Asif Ahmad Zakaria
102 Independent Mumtaz Khan
124 NCP Jyoti Khan
134 SP Saira Khan
136 SP Ruksana Siddiqui
137 Samajwadi Party Ayesh Shaikh
138 Samajwadi Party Ayesha Khan
140 NCP Nadiya Mohsin Sheikh
145 AIMIM Shahnawaz Sheikh
147 SP Ayesha Rafique Sheikh
162 Congress Wajid Kureshi
165 Congress Ashraf Azmi
167 NCP Saeeda Khan
168 NCP Saeeda Arif Khan
170 NCP Abdulrashid Kaptan Malik
179 Congress Mufti Niyaz Vanu
182 Congress Babbu Khan
184 Congres Shri Babbu Khan
188 NCP Reshma Bano Khan
211 SP Rais Kasam Shaikh
213 Congress Javed Juneja
223 AIMIM Waqarunnisa Ansari
224 Congress Afreen Javed Shaikh