मुलायम सिंह यादव के फर्रोखाबाद दौरे के क्रम में सपा नेताओं द्वारा एक दारोगा को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है.
परवेज आलम, लखनऊ से
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कल फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सपा के नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना में कार्यवाही की मांग की है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से शैलेन्द्र मिश्रा और जहानगंज थाने के लोगों से घटना की जानकारी हासिल की तो ज्ञात हुआ कि डीएम फर्रुखाबाद के आदेश पर अन्दर जाने से रोके जाने पर कुछ नेताओं ने इस प्रकार की मारपीट की थी.
अतः उन्होंने शैलेन्द्र द्वारा कानूनी कार्यवाही की मांग करने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और शैलेन्द्र और मौके पर उपस्थित पुलिसवालों को दृढ कर्तव्यपालन के लिए पुरस्कृत करने का निवेदन किया है.