मुलायम परिवार में तूफान बरपा हो गया है. बेटे अखिलेश यादव से प्रदेश अध्यक्ष का पद ले कर मुलायम ने भाई शिवपाल यादव को अध्यक्ष क्या बनाया, अखिलेश ने आनन-फानन में चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.
परिवार में टेंशन का यह आलम है कि आज यानी 14 सितम्बर को प्रस्तावित तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों को अखिलेश ने रद्द कर दिया है.
मुलायम परिवार में सत्ता की रस्साकशी पिछले तीन महीनों से चरम पर है. पिछले दिनों शिवपाल ने मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में विलय की बात पक्की कर ली थी लेकिन सीएम अखिलेश ने उनके इस प्रयास की हवा निकाल दी. इसके बाद भी परिवार का विवाद खुल कर सामने आ गया था.
लेकिन उस मामले पर हालात सामान्य हुए भी नहीं थे कि अब दूसरा विवाद खड़ा हो गया है.अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को दिल्ली बुलाया है. पिछले कुछ दिनों से जारी खिंचतान खुलकर सामने आ गई है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव दिल्ली नहीं आ रहे हैं. जबकि शिवपाल यादव सैफई में थे वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुलायम सिंह यादव ने परिवार में जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए दोनों को दिल्ली बुलाया