आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मुलायम सिंह द्वरा फोन पर कथित धमकी देने के मामले में मुलायम की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
अदालत ने आदेश दिया है कि मुलायम सिंह और अमिताभ ठाकुर की आवाज का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाये.
सुनें ऑडियो- मुलायम ने अमिताभ ठाकुर को धमकाया
सीजेएम (लखनऊ) संध्या श्रीवास्तव ने अपने आदेश में कहा कि केस डायरी से स्पष्ट है कि विवेचक ने कॉम्पैक्ट डिस्क में अंकित वार्तालाप की आवाज के नमूने का परीक्षण नहीं कराया है, मात्र मौखिक बयान लेकर अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है.
उन्होंने हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी को इस मामले में अग्रिम विवेचना करते हुए अमिताभ और मुलायम सिंह की आवाज का नमूना प्राप्त कर उसका कॉम्पैक्ट डिस्क की आवाज से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेंसिक लैब) में परीक्षण कराकर 30 सितंबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि 10 जुलाई, 2015 को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि एसपी मुखिया ने उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी. इसके बारे में उन्होंने 11 जुलाई को थाना हजरतगंज में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत करने के एक दिन बाद उन्हे निलंबित किया गया था.
अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह की इस कथित धमकी के आडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.