मुस्लिम युवा को उसके मजहब के कारण नौकरी देने से इनकार करने के बाद मुम्बई पुलिस ने डायमंड कम्पनी हरेकृष्णा प्र.लि. के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

जीशान
जीशान

कम्पनी ने जीशान अली नामक युवा का सिर्फ इसलिए नौकरी देने से मना कर दिया ता क्योंकि वह मुस्लिम है. इस खबर के आने के बाद कम्पनी के खिलाफ देश भर में व्यापक निंदा शुरू हो गयी थी.

इसबीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एकनात खडके ने कम्पनी के रवैये की आलोचना की और कहा कि इसकी जांच की जायेगी.

क्या है मामला   सुनो जीशान तुम्हें नौकरी नहीं देसकते, तुम मुसलमान हो

कंपनी ने नौकरी देने से मना करते हुए बताया कि जीशान अली को इसलिए रिजेक्ट किया जा रहा है, क्योंकि वो एक मुस्लिम हैं। कंपनी ने जीशान के आवेदन के जवाब में मेल करके यह बताया जीशान अली खान नाम के एक लड़के ने डायमंड कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें नौकरी देना से मना कर दिया.

कंपनी ने नौकरी देने से मना करते हुए बताया कि जीशान अली को इसलिए रिजेक्ट किया जा रहा है, क्योंकि वो एक मुस्लिम हैं। कंपनी ने जीशान के आवेदन के जवाब में मेल करके यह बताया है. जीशान को कंपनी द्वारा प्राप्त मेल में लिखा गया था कि आवेदन करने के लिए धन्यवाद। हमें आपको बताते हुए यह अफसोस है कि हम गैर मुस्लिम लोगों को ही नौकरी पर रखते हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर कंपनी का कहना है कि ई-मेल एक नए कर्मचारी के द्वारा भेजा गया जो अभी प्रशिक्षण ले रहा है। कंपनी का कहना है कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती.

जीशान का कहना है कि पहले उसे लगा कि उससे मजाक किया जा रहा है. लेकिन बाद में उसे पता चला कि यह तो सचमुच कम्पनी का आफिसियल मेल है. जीशान ने कहा कि उसे यह पढ़कर काफी दुख हुआ तब उसने यह चिट्ठी फेसबुक पर डाल दी.

इस मेल के फेसबुक पर आने के बाद सोशल मीडिया में काफी बहस शुरू हो गयी. जीशान का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी इंक्लुसिव विकास की बात करते हैं लेकिन कम्पनियां इस तरह का आचरण करती रहें तो यह कैसे संभव है. अगर मैं नालायक होता तो मुझे साफ कह दिया जाता लेकिन इस बात का अफसोस है कि मुझे इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया कि मैं मुस्लिम हूं.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले की जांच करने को कहा है.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464