एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट की खबर ने भारतीय पेशेवरों में खलबली मचा दिया है.सात मुस्लिम देशों पर अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी के बाद अब अगला निशाना भारतीय मूल के पेशेवर व इंजीनियर बनने वाले हैं.Indian-Professionals

vox.com की खबर में दावा किया गया है कि वैध तरीके से एच1बी वीजा ले कर अमेरिका में काम कर रहे लोगों की संख्या नियंत्रित करने की योजना ट्रम्प प्रशासन ने बनाई है. इससे सबसे ज्याद प्रभावित भारतीय आईटी कंपनियां और पेशेवर हो सकते हैं। यह दावा अमेरिकी न्यूज वेबसाइट vox.com ने कथित तौर लीक हुए ट्रंप के कार्यकारी आदेशों के मसौदे के हवाले से किया है.

 

वेबसाइट ने इन दस्तावेजों को 25 जनवरी को प्रकाशित किया था और अब तक ट्रंप के आदेश उसी के अनुरूप ह.

मसौदे के मुताबिक अमेरिका प्रशासन चाहता है कि कंपनियां केवल अमेरिकियों को नौकरी दें.

गौरतलब है कि फिलाहल अमेरिका में  एच1बी वीजा  पर जितने प्रोफोशनल्स  अमेरिका में कार्यरत हैं उनमें   अकेले भारत से 70 प्रतिशत हैं. अमेरिका के लिए भारतीयों का यह दबदबा चिंता का कारण है. अमेरिकियों का मानना है कि भारतीय प्रोफेशनल्स उनकी नौकरियां हड़प लेते हैं जिसके कारण वे जाब से वंचित हो जाते हैं.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464