पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देश के विभिन्न राज्यों में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि देशहित में ऐसी ताक़तों को पराजित करना अतिआवश्यक है।
श्री यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा, संघ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले के सिलसिले को जारी रखते हुए ट्वीट किया कि सामंती संघी, भाजपाई मानसिकता के लोग अंबेडकर, पेरियार, गांधी और लेनिन की मूर्ति तोड़ सकते है तो वो कर्पूरी ठाकुर, लोहिया, जेपी, मंडल और कांशीराम की भी मूर्ति तोड़ सकते है। देशहित में ऐसी ताक़तों को पराजित करना अतिआवश्यक है।
राष्ट्रीय जनता दल नेता ने एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भाजपाई सहयोग से नीतीश कुमार बिहार के कोने-कोने में लालू जी द्वारा निर्मित अनगिनत अंबेडकर, गांधी, लोहिया, जेपी, कर्पूरी ठाकुर, भिखारी ठाकुर और बी.पी. मंडल की मूर्तियाँ तुड़वायेंगे। नीतीश जी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है। बिहार को ऐसे बहुरूपियों से सतर्क होना होगा।