पूर्वी चम्पारण के सुगौली में मूर्ति विसर्जन के निर्धारित मार्ग को छोड़ कर दूसरे रास्ते से जाने का विरोध करने पर भारी उपद्रव हुआ. इस दौरान एसडीएम अऱशद अली का सर फटा, डीएसपी पंकज कुमार को चोट आयी जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए. उपद्रवियों ने दर्जनों दुकानों को भी जला डाला.
शुक्रवार को हुई इस घटना में अनेक वाहनों को भी आग लगा दी गयी.
उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय इलाके में शांति बनाने में लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस जबर्दस्ती कसाई टोला से हो कर गुजरने की कोशिश की जिसका विरोध किया गया तो उसके बाद आगजनी और पत्थरबाजी शुरू होगयी. इस दौरान एडीएम अरशद अली का भी सर फट गया. इस दौरान घंटो एनएच पर जाम लगा रहा.
एडीजी पांडेय ने हालात पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों को घटनास्थल पर बुला लिया है. उधर डीएम अनुपम कुमार व एसपी जीतेंद्र राणा भी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. घायलों का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.