केन्द्र की मोदी सरकार ने बिहारवासियों को एक तोहफा देते हुए बिहार की मूल निवासी और वरिष्ट भाजपा नेत्री मृदुला सिन्हा को गोवा की नयी राज्यपाल बनाया है। मूल रुप से मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मृदुला सिन्हा शिक्षाविद होने के साथ-साथ काफी लंबे समय से भाजपा की सक्रिय राजनीति में हैं।
विनायक विजेता
मृदुला सिन्हा के पति स्व. डा. रामकृपाल सिन्हा भी सक्रिय राजनेता थे, जो 1967 की संविद सरकार लघु सिंचाई मंत्री बनाए गए थे। इसके अलावे वे केन्द्र सरकार में श्रम एवं संसदीय कार्यमंत्री भी बनाए गए थे। मधुबनी स्थित एक महिला कॉलेज में प्राध्यापक रही मृदुला सिन्हा ने बाद में आरएसएस द्वारा संपोषित शिशु विद्या मंदिर का भी संचालन किया। वह बिहार भाजपा महिला मोर्चा की लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहीं। उन्होंने अब तक 40 किताबें भी लिखीं हैं। दो पुत्र और एक पुत्री की मां मृदुला सिन्हा का छोटा पुत्र और पुत्री अमेरिका में अच्छे पद पर कार्यरत हैं, जबकि बड़ा पुत्र नवीन चार्टड एकाउंटेंट होने के साथ दिल्ली स्थित भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में कार्यरत हैं। दो बहन और एक भाई में बड़ी मृदुला सिन्हा के इकलौते भाई कामोद प्रसाद बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में वह मधुबनी के एसडीपीओ पद पर तैनात हैं। डीएसपी पद पर प्रोन्नति के पूर्व वह पटना के कई थानों में थानाध्यक्ष के रुप में रह चुके हैं।