कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के पास एक स्टेशन पर ‘ट्रेन 18’ के अचानक रुक जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी नीति पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
श्री गांधी ने ट्विट किया कि अधिकतर लोगों को लगता है कि सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति विफल हो गई है। उन्होंने कहा, “मोदी जी, मैं समझता हूं कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि उनकी यह नीति विफल हो गयी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम बहुत गहराई से सोच रहे हैं कि इसे कैसे हासिल किया जाएगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्रेन 18 के अचानक रूक जाने की एक रिपोर्ट पर भी ट्वीट किया। इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली को लौटते समय टुंडला स्टेशन को पार करने के बाद लगभग 18 किलोमीटर दूर चामरौला स्टेशन पर ट्रेन तकनीकी खराबी आने से अचानक रूक गयी।