चुनाव आयोग ने उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के असेम्बली चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. इन तीनों राज्य में फरवरी में चुनाव होंगे और मार्च में नयी विधानसभावओं का गठन हो जायेगा.
त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होगा जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. तीनों राज्य में वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी. इसी दिन चुनाव नतीजों की भी घोषणा हो जायेगी.
इस वर्ष यानी 2018 में कुल आठ राज्यों में चुनाव होने हैं.
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए नयी दिल्ली में चीफ एलेक्शन कमिशनर एक जोति ने कहा कि तीनों राज्यों में पहली बार वीवीपैट के जरिये ईवीएम से मतदान कराये जायेंगे.
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधान सभाओं का क्रमश: 6, 13 और 14 मार्च को का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
फिलहाल मेघालय में कांग्रेस की सरकार है जबकि त्रिपुरा में सीपीआई एम सरकार में है. जबकि नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है.
गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मिजोरम और राजस्थान में भी असेम्बली चुनाव होने हैं. जिसकी तारीखों का ऐलान बाद में किया जायेगा.