उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मंडाली थानाक्षेत्र के नंगलामल गांव में भड़के सांप्रदायिक हिंसा पर कार्रवाई करने में लापरवाही के कारण थानाध्यक्ष वसीम खान को निलंबित कर दिया गया है.
जिले के मुंडाली क्षेत्र स्थित नंगलामल गांव में शुक्रवार देर रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई जिसके के कारण दो लोगों की जान चली गई. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और अधिकारियों के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं.
पुलिस के मुताबिक पिछले चार दिनों से गांव के एक मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन चलाने को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार शाम जब मंदिर में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था, उसी समय नजदीकी बस्ती में रोजा इफ्तार किया जा रहा था. इस समुदाय के कुछ लोग मंदिर के पास पहुंचे और लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर दूसरे पक्ष के साथ उलझ पड़े. दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई जिसने आगे झड़प का रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ और गोलीबारी हुई, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुंडाली के थानाध्यक्ष वसीम खान को निलम्बित कर दिया है.
गांव और आसपास के इलाके में अबभी तनाव व्याप्त है.