जीतन मांझी के आवास के आम के पेड़ों पर सरकारी पहरा से उठे बवाल पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस पर कोई रोक है तो उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी अखबारों से मिली है.
उन्होंने कहा, ‘जहां तक बात आम, कटहल और लीची की है, तो मैं अपनी तन्ख्वाह से उन्हें यानी जीतन मांझी को फल खरीद कर भेजना चाहता हूं. उन्होंने मांझी का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ लोगों को बहुत कम समय में बहुत चीजों का मोह हो जाता है और वे उसे छोड़ना नहीं चाहते हैं.’
ये है मामला- सीएम हाउस पर मांझी और आम के पेड़ पर नीतीश का पहरा
मालूम हो कि जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं और उस में आम की देख भाल के बाजाब्ता 24 पुलिस वाले तैनात हैं. इन में 8 सबिंस्पेक्टर और 16 काउंस्टेबल हैं. ये पुलिसकर्मी न सिर्फ आम की रखवाली करते हैं बल्कि पेड़ से गिरे आमों का रिकार्ड भी मेनटैन करते हैं.
पत्रकारों के सवाल पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी सुबह अखबारों के जरिए मिली और उन्होंने डीजीपी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.<table border=”1″ cellpadding=”0″ cellspacing=”0″ bordercolor=”#FF9900″ width=”350″><tr><td width=”100%”><table border=”0″ cellpadding=”0″ cellspacing=”0″ width=”100%”><tr><td width=”100%” colspan=”2″ bgcolor=”#FF9900″ height=”25″><font face=”Arial” size=”2″><b>7.0 Is Here!</b></font></td></tr><tr><td width=”100%” align=”center” colspan=”2″ height=”20″></td></tr><tr><td width=”40%” align=”center”><img border=”0″ src=”http://www.hostingraja.in/affiliates/html_images/idevaffiliate_box_sm.gif” width=”86″ height=”104″></td><td width=”60%” align=”center”><font face=”Arial”><b><font size=”2″>iDevAffiliate 7</font></b><font size=”2″><BR />Price: $99.99 USD</font><br /><br /></font><br /><font face=”Arial” size=”2″><a href=”http://www.hostingraja.in/950-0-4-1.html” target=”_blank”>more information</a></font></td></tr><tr><td width=”100%” align=”center” colspan=”2″ height=”20″></td></tr></table></td></tr></table>