प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर नेपाल में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जा रहे ‘आपरेशन मैत्री’ को गति देने एवं नेपाली अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर कल एक दिन की यात्रा पर काठमांडू जाएँगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयशंकर नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला, विदेश मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने मुलाकात करेंगे और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाने के इंतजामों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि श्री जयशंकर प्रधानमंत्री के दूत की हैसियत से काठमांडू जा रहे हैं। वह नेपाल को भारत से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलायेंगे और नेपाल के हालात का जायज़ा लेकर यह समझने का प्रयास करेंगे कि किस इलाके में कितनी मदद की जरूरत है। उसी हिसाब से नेपाली अधिकारियों के साथ समन्वय कायम करके आपरेशन मैत्री को गति देने के बारे में आवश्यक निर्णय लेंगे।