बिहार के मोतिहारी के निकट सुगौली-सेमरा रेल क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर से टेम्पू में सवार 18 लोगों की जान चली गयी है.
एक ही परिवार के लोग जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे इसी दौरान राप्ति गंगा एक्सप्रेस ने टेम्पू को टकर मार दी. बताया जाता है कि बिक्रम टेम्पू में 19 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों के अनुसार टेम्पू समेत लोगों के परखच्चे उड़ गये. उधर मोतिहारी से पत्रकार पंकज कुमार का कहना है कि यह घटना शाम में लगभग चार बजे हुई.
पूर्वी चंपारण जिले में ट्रेन और ऑटो की टक्कर में 18 लोग मारे गए हैं. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.
रेलवे ने मरने वालों के प्रत्येक परिजन को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है जबकि घायलों को दस हजार रुपये दिये जायेंगे.
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री समेत अनेक नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.