प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्साह उस समय मायूसी में बदल गया जब मोतिहारी की सभा में स्वच्छाग्रहियों ने उनसे पगार मांगने की मांग करते हुए सभास्थल से बाहर चले गये.
जब नरेंद्र मोदी स्वच्छता सेवकों की प्रशंसा कर रहे थे तो पहले काफी देर तक खामोशी रही लेकिन उन्हें यह यकीन हो गया कि पीएम उनके लिए कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं तो वे लोग विरोध पर उतर आये. इस दौरान मंच से उन्हें शांति बनाये रखने और बैठने को कहा गया लेकिन वे अपना विरोध जारी रखते हुए सभास्थल से जाने लगे.
इस दौरान सभा स्थल पर अफरातफरी फैल गयी और पीएम मोदी क्षण भर के लिए रुके लेकिन माहौल को भापते हुए उन्होंने अपना भाषणा जारी रखा.
उधर इस घटना से जुड़ा एक विडियो तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें लोग सभास्थल को छोड़ कर जाते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी ने लिखा है कि गोदी मीडिया इस दृश्य को नहीं देखायेगा.