जाने माने समाजसेवी नेता स्वामी अग्निवेश ने बिहार के मोतिहारी चीनी मिल के दो मजदूरों के पिछले दिनों आत्मदाह किये जाने के मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। श्री अग्निवेश ने पटना में कहा कि मामले की गहराई तक जांच करने के लिए वह अपने सहयोगियों के साथ एक मई से मोतिहारी में रहकर पीड़ित मजदूरों के परिजनों के साथ ही गन्ना किसानों से भी मिलकर तथ्य का पता लगाया । इस दौरान मोतिहारी चीनी मिल के मजदूरों की समस्याओं तथा उनपर चल रहे पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के आतंक पर जनसुनवाई भी की गयी ।
समाजसेवी अग्निवेश ने कहा कि जनसुवाई के दौरान यह सच्चाई खुल कर सामने आयी कि चीनी मिल के मजदूरों ने अपनी बकाया राशि के भुगतान के लिए स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगायी थी । इसी दौरान 22 मार्च को चीनी मिल मजदूर यूनियन ने जिला प्रशासन को एक लिखित जानकारी दी थी कि नौ अप्रैल के बाद मजदूर किसी भी दिन आत्मदाह कर सकते हैं । समाजसेवी अग्निवेश ने कहा कि इस मामले की बिहार सरकार विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच करा रही है , लेकिन इससे सच्चाई का खुलासा नहीं हो सकेगा क्योंकि इसमें भूमाफियाओं के साथ ही बड़े-बड़े लोगों का हाथ है । उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की । श्री अग्निवेश ने कहा कि पिछले 132 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चीनी मिल मजदूरों के परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हैं। इसी तरह गन्ना किसानों का भी मिल मालिक पर करोड़ों रुपये का बकाया है।