प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी को आल इंडिया रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जनता से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस बार ‘मन की बात’ को विशेष कार्यक्रम बताया है और लोगों से उनके विचार तथा सुझाव भी मांगे हैं, जिन्हें उस कार्यक्रम में शामिल किया जा सके।
गौरतलब है कि ओबामा इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में 25 जनवरी को भारत आ रहे हैं। श्री मोदी ने कहा है कि इस बार मन की बात का विशेष महत्व है। वह विशेष मन की बात कार्यक्रम का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है, जिनमें वह श्री ओबामा के साथ अपने विचारों को रखेंगे, जो इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम 2 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जो स्वच्छता अभियान पर केंद्रित था। श्री ओबामा की यात्रा पर श्री मोदी ने वाल स्ट्रीट जनरल में भारत और अमेरिका के संबंधों पर एक लेख भी लिखा है ।