पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते और गुजरात कैडर के नौकरशाह हंसमुख दहिया जिन्होंने योगा में पीएचडी की डिग्री ले रखी है, ने चेतावनी दे डाली है कि कोई व्यक्ति 3 लाख से जितनी अधिक रकम का कैश ट्रांजेक्शन करेगा उस पर उतनी रकम का जुर्माना किया जायेगा.
हंसमुख दहिया केंद्र सरकार में राजस्व सचिव हैं और नोटबंदी में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है.
मीडिया की खबरों में बताया गया है कि इस मामले में सरकार बहुत सख्त रवैया अपनाने के लिए तैयार है. राजस्व सचिव हंसमुख अधिया का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति चार लाख का कैश लेनदेन करता है तो उस पर चार लाख का जुर्माना लगाया जायेगा. अगर कोई व्यक्ति 50 लाख रुपये कैश में स्वीकार करता है तो जुर्माने रकम पचास लाख रुपये होगी.
कहा जा रहा है कि जुर्माने का भुगतान कैश स्वीकार करने वाले के सर पर लादा जायेगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति कैश देता है तो देने वाले से ज्यादा लेने वाले को जिम्मेदार माना जायेगा.
हंसमुख अधिया गुजरात कैडर के 1981 बैच के आईएएस अफसर हैं.