सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के संविधान बचाओ यात्रा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे पहले अपनी पार्टी के संविधान को ठीक करना चाहिए क्योंकि इस पार्टी में एक ही व्यक्ति 17 बार प्रेसिडेंट बन सकता है।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इन दिनों संविधान बचाओ यात्रा पर सीवान, गोपालगंज, छपरा, बेतिया समेत अनेक जिलों की यात्रा पर हैं।
मोदी ने तेजस्वी का नाम लिये बिना कहा कि जिस पार्टी में एक ही परिवार के सदस्य प्रमुख पदों पर रह सकते हैं और शहाबुद्दीन जैसा व्यक्ति कई वर्षों तक कार्यकारिणी का सदस्य रह सता है तो पहले इस पार्टी के संविधान को ठीक करने के लिए न्याय यात्रा पर निकलना चाहिए।
मोदी ने आरोप लगाया कि कमजोर लोगों को सताने वालों के साथ मंज साझा कर तेजस्वी यादव अपराध का राजनीतिकरण कर रहे हैं।