प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए अपने पंद्रह महीने के कामों का हिसाब दिया. गरीबों ने कैसे अमीरी दिखाई इसका भेद भी खोला मोदी ने.
जनधन से मिले 20 हजार करोड़
मोदी ने कहा कि टीम इंडिया के प्रयास से पिछले एक साल में 17 करोड़ बैंक अखाउंट खोले गये इससे गरीबों ने 20 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा किये. ये देश के गरीबों की अमीरी है.
गैस सब्सिडी
हमने देश के सम्पन्न लोगों से आग्रह किया कि वे गैस सब्सिडी छोड़ दें. हालांकि हमने इसे अभियान के तौर पर नहीं लिया लेकिन अब तक 20 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी.
भ्रष्टाचार
स्पक्ट्रम नीलामी में हमने अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये की पूंजी जमा की. इससे सरकारी खजाना भर गया है
शौचालय
20 लाख स्कूलों में सवाचार लाख ट्वायलेट बनाने में हमें सफलता मिली.
काला धन
हमने सरकार के गठन के पहले हफ्ते में एसआईटी का गठन किया. काला धन की वापसी का मामला आगे बढ़ रहा है पर इतना तो अभी हो गया कि अब कोई काला धन बाहर नहीं जा रहा है.
गैस सब्सिडी से पंद्रह हजार करोड़ रुपये की कालाबाजारी होती थी लेकिन हमारी सरकार ने डायरेक्ट ट्रांस्फर स्कीम शुरू करके इसे रोक दिया.
हमने अटल पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की. इसके नतीजे में बहुत बड़ी सफलता मिली है.