बिहार के आरा में नरेंद्र मदी ने भजपूरी में भाषण की शरुआत की और सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की वहीं नीतीश ने कहा हमें पैकेज नहीं विशेष दर्जा चाहिए.
मोदी ने कहा कि पहले की परियोजनाओं और पैकेज में से बची राशि को मिलाकर 40 हज़ार करोड़ की अतिरिक्त राशि भी बिहार को मिलेगी और इस तरह बिहार को कुल एक लाख 65 हज़ार करोड़ मिलेंगे.
इस अवसर पर मदी ने पिछले दौरे पर बिहार को बीमारू कहे जाने की मुखालफत करने वाले नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया और कहा कि अगर बिहार बीमारू नहीं है, तो उससे सबसे ज़्यादा ख़ुशी उन्हें ही होगी.
लेकिन एक ओर वे कहते हैं कि बिहार बीमारू नहीं है और दूसरी ओर वे कहते हैं कि हमें ये दो, वो दो. बिहार की जनता अब आगे का रास्ता तय करेगी.
उधर दूसरी तरफ नीतीश कुमार को यह आभास था कि नरेंद्र मोदी बिहार को पैकेज दे सकते हैं. इसलिए उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि बिहार को पैकेज नहीं बल्कि विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. नीतीश ने कहा था कि मोदी ने 2014 में विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का वायदा किया था.