बिहार के आरा में नरेंद्र मदी ने भजपूरी में भाषण की शरुआत की और सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की वहीं नीतीश ने कहा हमें पैकेज नहीं विशेष दर्जा चाहिए.modi

मोदी ने कहा कि पहले की परियोजनाओं और पैकेज में से बची राशि को मिलाकर 40 हज़ार करोड़ की अतिरिक्त राशि भी बिहार को मिलेगी और इस तरह बिहार को कुल एक लाख 65 हज़ार करोड़ मिलेंगे.

इस अवसर पर मदी ने पिछले दौरे पर बिहार को बीमारू कहे जाने की मुखालफत करने वाले नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया और कहा कि अगर बिहार बीमारू नहीं है, तो उससे सबसे ज़्यादा ख़ुशी उन्हें ही होगी.

लेकिन एक ओर वे कहते हैं कि बिहार बीमारू नहीं है और दूसरी ओर वे कहते हैं कि हमें ये दो, वो दो. बिहार की जनता अब आगे का रास्ता तय करेगी.

उधर दूसरी तरफ नीतीश कुमार को यह आभास था कि नरेंद्र मोदी बिहार को पैकेज दे सकते हैं. इसलिए उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि बिहार को पैकेज नहीं बल्कि विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. नीतीश ने कहा था कि मोदी ने 2014 में विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का वायदा किया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427