प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 2013 बैच के ट्रेनी आईएएस अफसरों से मुलाकात की. इस अवसर पर मोदी ने कहा आप देश का भविष्य बदल सकते हैं लेकिन इसके लिए खूब मेहनत और अनुभव की जरूरत है.
मोदी से मिलने वाले सभी 169 आईएएस अफसर पहली बार सहायक सचिवों के पद ग्रहण करने वाले हैं.
उन्होंने कहा ‘हम जो कर रहे हैं उसका हमारे दृष्टिकोण से तालमेल होना चाहिए. साथ ही हमें उन बातों को हमेशा याद रखना चाहिए जो हम जमीन पर सीखते हैं. अगले 10 वर्षों में आप 1 से 5 जिलों का प्रशासन संभालेंगे. आप देश की किस्मत बदल सकते हैं.’
यह भेंट नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ भवन में हुई.
उन्होंने कहा कि आप सभी के मन में यह बात होनी चाहिए कि आप खुद को साबित करके दिखाएंगे. आप निश्चय ही बदलाव लाना चाहते हैं, लेकिन कई ऐसे हैं जो परंपराओं में बंधे हुए हैं और वो आपको रोकने का प्रयास करेंगे.’