रविवार को उरी सेक्टर में हुए हमले में देश को 18 जवान शहीद हो गए. ऐसे में पाकिस्तान और वहां से समर्थित आंतकवाद को लेकर देश में व्यापक गुस्सा दिख रहा है.
ऐसे में मई महीने में किए गए पीईडब्लू रिसर्च सेंटर के सर्वे में बताया गया है कि महज 22 प्रतिशत लोग ही मोदी सरकार की पाकिस्तानी पालिसी का समर्थन कर रहे हैं.
सर्वे में बता गया है कि 50% से अधिक लोगों ने पीएम मोदी की पाकिस्तान पॉलिसी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं पीएम की वर्तमान पाक नीति को महज 22% लोगों का समर्थन हासिल है.
सर्वे के अनुसार 60% भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ ज़्यादा से ज़्यादा सैन्य कर्रवाइ का समर्थन करते हैं. 40 पन्नों की इस रिपोर्ट के हवाले से पीईडब्लू ने बताया है कि 52% फीसदी भारतीय को ISIS से भारत को खतरा होने का डर सताता है.