मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दमदार प्रहार करते हुए आंकड़ों से आईना दिखाते हुए कहा है कि तीव वर्षों में 172 आतंकी हमले, 578 जवान शहीद और 877 नागरिकों के मारे जाने के अलावा कश्मीर में 1343 बार घुसपैठों की वारदात हुई.

नौकरशाही डेस्क

 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने पटना में यह आंकड़े पत्रकारों के सामने रखे. जोशी ने इस बात पर गंभीर चिंता जताई कि पिछले छह महीने में पाकिस्तान ने तीन बार हमारे जवानों के शव क्षत विक्षत किये. जोशी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार दिखावे के लिए सेना का नाम  लेती है जबिक उसने न सिर्फ रक्षा बजट में कटौती कर दी है बल्कि जो बजट सेना के लिए आवंटित किये गये हैं उसका भी उपयोग नहीं कर पा रही है.

सीपी जोशी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कह ाकि नोटबंदी के नाम पर मोदी सराकर ने देश को अंधकार में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से नक्सलवाद के खात्मे का शोर मचाने वाले मोदी सरकार को पता होना चाहिए कि नोटबंदी के बाद से नक्सली हमले बढ़े हैं. उन्होने कहा कि पिछले वर्ष भर में 3517 नक्सली हिंसा को अंजाम दिया गया है जिसमें  665 नगरिक मारे जा चुके हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464