एक सर्वे में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी से भी लोकप्रिय नेता बाताया है. सर्वे के मुताबिक नीतीश के गठबंधन को भाजपा से 17 ज्याद सीटें मिल सकती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार के दौरे के पूर्व इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि नीतीश कुमार फिर अगली बार सरकार बना सकते हैं.
एबीपी-नीलसन के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने गठबंधन को 129 सीटें मिलेंगी. बीजेपी और उसके सहयोगी को112 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी न्यूज-सोमर द्वारा 8-15 जुलाई के बीच बिहार की 73 सीटों पर कराए गए इस सर्वे में 8854 लोगों की राय ली गई।52 फीसदी ने नीतीश को पहली पसंद बताया।
42 फीसदी के साथ सुशील कुमार दूसरे नंबर पर रहे। इस पोल के मुताबिक बिहार में नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। इस सवाल के जवाब में 52 फीसदी वोटरों ने नीतीश को अपनी पहली पसंद बताया। पीएम नरेंद्र मोदी को 45 फीसदी वोट मिले।
48 फीसदी ने कहा कि एनडीए से सुशील कुमार मोदी टक्कर दे सकते हैं। शाहनवाज हुसैन को 10 फीसदी और रामविलास पासवन को 6 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 फीसदी वोटरों ने पसंद किया.