पुलिस पिटाई से बुरी तरह जख्मी हो कर मौत का शिकार बने छात्र सिकूराज की मौत के बाद अब बिहार सरकार की खामोशी टूटी है. मुख्यमंत्री ने मामले की उच्चस्त्रीय जांच का आदेश दिया है.
नौकरशाही डेस्क
सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूरी जानकारी ली और घोषणा की कि इस मामले की गहन जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
उधरा जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार की पुलिस की मार से मौत की नींद को सो गये छात्र सिकू भारद्वाज के परिजनों की हम हरसंभव सहायता करेंगे. परिवार का ख्याल रखेंगे ।
फौरी मदद के तौर पर सिकू के पिताजी को एक लाख रुपये यादव ने दिया. उन्होंने कहा कि आगे चार लाख रुपये और उनकी पार्टी देगी.
गौरतलब है कि सिकूराज की पिछले दिनों किशनगंज में पुलिस वालों ने बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा. पटना में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी.सीकू भारद्वाज किशनगंज बीएसएफ कैंप में भर्ती के लिए गए थे. वहां पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इस कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बुधवार सुबह सीकू ने दम तोड़ दिया। युवक पटना के नर्सिंग होम के आइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती था।