रमजा के पाक महीने में जहां एक ओर लोग रोजा, तरावीह और दूसरी इबादतों में लगे हुए हैं वहीं कुछ संगठन रोजेदारों के इफ्तार मुहैया कराने में भी पेश पेश हैं.

 

पिछले दिनों   मौलाना आजाद विल्फारे ट्रस्ट (पकरी बरावां ) के पकरी बरावां के आस पास के क्षेत्रों के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच इफ्तर किट (पैकेट) का वितरण किया गया.

 

इस दौरान मौलाना आजाद विल्फेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना अजाद साहब ने कहा कि गारीब होना गुनाह नहीं है, लेकिन गारीबी का ढोंग करके वास्तविक जरुरतमंद के अधिकार को मंगाना पाप है; देश मेे मदद करने वाली संसथा बहुत हैं , लेकिन हम अपनी मदद के लिये अल्लाह पर यकीन रखें तो हम हर किसी को मदद करने में कामयाब हो जायेंगे.

 

स अवसर पर  नौशाद आदिल कासामी इमाम व खिताब मस्जिद आईशा, मोहम्मद रशीद लतीफ, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद जान आलम सचिव मस्जिद आइशा सिद्दीका (रज), साबीर बिस्कुट वाल। और भी कई लोग मौजूद थें, पकरी बरावा (नवादा ) के सरे उल्माये ए दीन और ट्रस्ट के कोर सदस्यों भी मौजुद थें ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464