– आज भी रहेगा बादलों का डेरा, गिरेगा अधिकतम तापमान
पटना
बिहार में माॅनसून के सक्रिय होने के बाद लगभग सभी जिलों में मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में रुक-रुक कर बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे के लिए सभी जिलों को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्योंकि बिहार के ऊपर अभी तीन सिस्टम डेवलप कर रहा है. इसमें अपर एयर साइक्लोन सब हिमालय, इस्ट यूपी-बिहार पर साइक्लोनिक सिस्टम जो जमीन से 7.6 किलोमीटर की दूरी पर है और बिहार से गुजरने वाली टर्फ लाइन. इन तीनों कारणों से पटना में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन नाॅर्थ इस्ट साइड में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, बुधवार को पटना में सुबह से शाम तक कहीं-कहीं बारिश होती रही. इससे लोगों को गरमी से राहत मिली. गुरुवार को भी पटना का अधिकतम तापमान गिरा रहेगा.