बिहार सरकार ने गुरुवार रात को पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर करते हुए 22 आईपीए अफसरों को बदल दिया. इसमें आईजी स्तर के दो अफसरों समेत नौ जिलों के एसपी शामिल हैं. पढिये कौन कहां गये.
वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर, गया, बगहा, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी और खगड़िया में नए एसपी की तैनाती कर दी।
कुंदन कऋष्णन- आईजी एटीएस- आईजी मुख्यालय
एएस निलेकर- आईजी मुख्यालय से आईजी विजेलांस
चंद्रिकाप्रसाद एसपी अरवल एसपी वैशाली
धीरज कुमार एसपी विजिलेंस एसपी शेखपुरा
सुरेश प्रसाद चौधरी एसपी वैशाली एसपी समस्तीपुर
निशांत कु. तिवारी एसएसपी गया कमांडेंट बीएमपी-1 पटना
पी. कन्नन एआईजी क्यू एसएसपी गया
शंकर झा कमांडेंट बीएमपी-3 बोधगया एसपी ईओयू
आनंद कुमार सिंह एसपी मधेपुरा कमांडेंट बीएमपी-16 पटना
एस. प्रेमलथा कमांडेंट होमगार्ड कमांडेंट बीएमपी-3 बोधगया
नवल किशोर सिंह एसपी सीतामढ़ी एसपी सीआईडी
दलजीत सिंह एआईजी डब्ल्यू एआईजी क्यू
मो.शफीउल हक प्राचार्य सीटीएस नाथनगर एसपी बगहा
उपेन्द्र कुमार शर्मा एसपी औरंगाबाद एसपी एटीएस
किम एसपी खगड़िया एसपी कमजोर वर्ग
नताशा गुड़िया आईजी रेल के सहायक कमांडेंट बीएमपी-5 पटना
नवीन चंद्र झा एसपी शेखपुरा एआईजी डब्ल्यू
बाबू राम एसपी समस्तीपुर एसपी औरंगाबाद
मानवजीत सिंह ढिल्लो एसपी ईओयू एसपी अरवल
हरि प्रसाथ एस. एसपी बगहा एसपी सीतामढ़ी
धूरत सा. सबलाराम कमांडेंट महिला बटालियन एसपी खगड़िया