यह भाजपा के खिलाफ लोगों की अविश्वसनीयता है जिसके कारण ट्विटर पर #BJPlies यानी झूठी है भाजपा टॉप ट्रेंड कर गया है.
कल ही कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल ने कांग्रेस की बैठक के बाद कहा कि भाजपा झूठ की बुनिया पर खड़ी है. इसके बाद लोगों ने हैश टैग बीजेपी लाइज ट्विट करन लगे.
शनिवार को 12.25 पर इस मुद्दे पर टॉप ट्रेंड कर गया. रुचिरा चतुर्वेदी ने एक स्केच पोस्ट करते हुए लिखा फेक इट, इफ यू कैननौट मेक इट.
राहुल ने ट्विट किया कि मोदीजी ने किसानों का लाभ पचास प्रतिशत बढ़ाने का दावा किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने ऐसे ही अनेक ट्विट किये. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मोदी के असफल वादों की पूरी लिस्ट जारी की गयी है.
राहुल ने कहा भाजपा की पूरी बनावट झूठ पर टिकी है. कांग्रेस ने ट्विट किया कि देश के हरेक गांव में बिजली लाने का वादा करने वाली भाजपा अभी तक अपने लक्ष्य का आठ प्रतिशत ही पहुंचा सकी है.