विपक्षी दलों और मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री को हटा कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों से उड़ाई जा रही हैं.nitish20_1423036051

बताया जा रहा है कि जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव बुधवार सुबह पटना पहुंचे हैं और इस मामले में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.

हालांकि जद यू के कुछ विश्वस्त सूत्रों ने नौकरशाही डॉट इन को बताया है कि मांझी को हटाने से ज्यादा जरूरी यह है कि  उनके कैबिनेट सहयोगियों से उनके बिगड़े रिश्तों को ठीक किया जाये.

हालांकि दैनिक भास्कर की खबर में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से कुर्सी संभालने को तैयार हैं. शरद यादव के साथ जदयू के महासचिव और राज्यसभा सदस्य के सी त्यागी भी पटना पहुंचे हैं. नीतीश कुमार के आवास पर जदयू की अहम बैठक भी बुलाई गई है.इसमें शरद यादव, के सी त्यागी और जीतन राम मांझी भाग लेंगे. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है.

 

दूसरी तरफ विपक्षी दल के नेता सुशील मोदी अपने राजनीतिक बयानों से यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि मांझी को हटा दिया जायेगा और नीतीश कुमार 15 फरवरी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464