सलमान खान ने 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेनन की फांसी का विरोध करने के बाद अब माफी मांग ली है.salman

 

सलमान ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता ने मुझे फोन किया और कहा कि मुझे अपने ट्वीट्स वापस लेने चाहिए क्योंकि उनसे गलतफहमी पैदा हो सकती है। इसलिए मैं ट्वीट वापस लेता हूं। मैं बिना शर्त किसी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं।’

इससे पहले सलमान ने बीती आधी रात को चौदह ट्विट कर याकूब को फांसी न देने की मांग की थी. सलमान ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि ‘अगर फांसी देनी है तो टाइगर को पकड़कर फांसी दो, उसके भाई को नहीं.’

सलमान ने कहा, ‘तीन दिन से ट्वीट करना चाहता था.लेकिन डर रहा था. लेकिन इसमें एक शख्स का परिवार शामिल है. भाई को मत लटकाओ, उस लोमड़ी को फांसी दो, जो भाग गया है’

सलमान के ट्विट के बाद हिंदू सेना और भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध जताया था.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464