Manju BalaManju Bala

अब जब केंद्र की सरकार ने भी ये ऐलान कर दिया है कि “लोकल को ही ग्लोबल” बनाया जाय ऐसे में बिहार की डबल डेकर सरकार को भी कुछ फैसले कर ही डालने चाहिए- Manju Bala

Manju Bala

कांग्रेस नेता मंजू बाला ने कहा है कि पिछले 2 महीनों से लगातार मैंने किसानों की बात रखी है।अगर हम अपने किसान भाइयों को प्रोत्साहित कर रहे होते तो बिहार की स्थिति इतनी भयावह नही होती।जो तस्वीरे सामने आईं हैं उसने 15 साल के सुशासन रूपी ढोल की पोल खोल कर रख दी है।

कांग्रेस की नेता मंजु बाला पाठक ने अपने प्रेस बयान में एख आर्थिक विशेषज्ञ की तरह गंभीर सुझाव दिया है. उन्होंने कृषि, कृषि उत्पाद, ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के प्रसार, रोजगार सृजन व विकास की अवधारणा को मजबूती से अमल में लाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को आगे आने को कहा है.

अब भी सरकार चाहे तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कुछ इज़्ज़त बचा सकती है।किसानों को गन्ने का भुगतान कराया जाए।इसके अलावा बीज़ और खाद की व्यवस्था की जाए सब्सिडाइज़्ड रेट पर।

हमारे पश्चिमी चम्पारण का मिर्चा का चिवड़ा(पोहा) विश्व प्रसिद्ध है इसका उत्पादन बढ़ाने में किसानों की मदद की जाए।कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हमारी महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए।महिलाओं को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी जाए और सरकार इसे स्वयं खरीदे।

युवा शक्ति को गाँवों में ही स्मार्ट गाँव बनाने की ट्रेनिंग दे।इंटरनेट से गाँवों को जोड़कर गाँवों के विकास का रास्ता साफ किया जाए।पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर लोगो को ट्रैंड किया जाये. साथ ही दुध की पैकेजिंग के साथ दूध से बने प्रोडक्ट्स के लिए माहौल तैयार किया जाए।

मंजु बाला ने कहा कि लोगो को उत्साहित किया जाय कि वो अपने लोगो के यहां बनी चीज़ों से ही अपनी आवश्यकता पूरी करें।अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए हमारी बहनों का भी आवाहन किया जाए।तरह तरह के आचार,मुरब्बा,पापड़ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अगर गांव स्तर पर बनाने की शुरुवात हमने कर दी तो बिहार को अग्रणी राज्यो में जरूर खड़ा कर पाएंगे।

मंजु बाला ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मानना है कि बिना महिलाओं के भागीदारी के अर्थव्यवस्था का विकास संभव नहीं है। बिहार सरकार को चाहिए कि अब हवा हवाई बातों को छोड़ कर ज़मीन पर कुछ काम करे।और एक ऐसा माहौल तैयार करे जिसमे सबकी भागीदारी समान हो और किसी को भी गांव छोड़ कर किसी और राज्य में जाने की जरूरत ना पड़े।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464