लालू प्रसाद ने कविताई अंदाज़ में नीतीश कुमार पर वर्बकरते हुए कहा है कि युवा बेरोज़गार, किसान लाचार,महिलाओं पर अत्याचार,ये हैं नीतीश कुमार।
जैसे जैसे इलेक्शन मोड़ में बिहार आता जा रहा है वैसे वैसे राजद की टफ से नितीश पर हमलक तेज़ होता जा रहा है।
पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने रोज़गार और अपराध जैसे मुद्दों के मद्देनजर नीतीश पर हमला बोला था। तो आज लालू प्रसाद ने नीतीश को निशाना बनाया।
लालू ने क्या कहा
5 साल हो गए सत्ता में
पुल-बाँध लगातार टूटते रहते हैं
घोटाले लगातार होते रहते हैं
हत्या, लूट, डकैती की खूनी ख़बरों से
रोज अखबार लाल रहता है
प्रचार में कहने को सुशासन है
पर आम हमेशा आदमी डरा रहता है
शिक्षा बदहाल है, किसान लाचार है
महिलाओं पर अत्याचार है
मजदूर बेहाल है, युवा बेरोजगार है
हालात बदतर हो रहे लगातार है
प्रवासियों को ठिकाना नहीं है
गरीब पर महँगाई की मार है
छात्र लाचार है
ये बात तो पक्की है
ये जो बिहार पर भार है ,
नीतीशे कुमार है