चुनाव आयोग ने अठारह वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए फेसबुक पर विशेष अभियान शुरू किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती ने कहा कि वह एक जनवरी 2018 तक अठारह वर्ष या उस से अधिक होने वाले युवाओं के मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान फेसबुक पर शुरू करने की घोषणा करते हैं ताकि कोई मतदाता छूट न जाये।
आयोग ने इस बारे में फेसबुक पर तेरह भाषाओं में अपना अभियान शुरू किया है। फेसबुक से 21 करोड़ सत्तर लाख भारतीय जुड़े हुए हैं। जो युवा 28 नवम्बर से 31 दिसंबर तक अठारह वर्ष के हो जायेंगे, उन्हें फेसबुक से उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं प्राप्त होंगी और उन्हें अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए सन्देश भी मिलेगा। इसके अलावा जो लोग इस वर्ष 18 वर्ष के हो जायेंगे, उन्हें भी फेसबुक मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए याद दिलाएगा। युवा लोगों को फेसबुक पर अपना पंजीकरण कराना होगा। यह पहला मौका है जब फेसबुक लोगों को याद दिलाने का भी काम करेगा। युवा वर्ग के लोगों को पंजीकरण के लिए नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर क्लिक करना होगा।