उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड ने आज कहा कि पार्टी स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए है और राजनीति में कोई अछूत नहीं होता ।  जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिहार की तर्ज पर वहां भी शराबबंदी लागू करें । उत्तर प्रदेश में यदि शराबबंदी लागू की गयी तो मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ पार्टी खड़ी रहेगी । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर श्री यादव शराबबंदी के खिलाफ अभियान में मजबूती से शामिल हों । मुख्यमंत्री श्री यादव के फैसले ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है । legis

 
जदयू के ही विधायक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाये हुए है । जदयू बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन चाहता है । उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई अछूत नहीं होता । वहीं महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सपा का अंतर कलह समाप्त हो जायेगा । किसी को खुशफहमी में नहीं रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही साम्प्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला कर सकते हैं और यही कारण है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सपा प्रमुख के साथ हैं ।  उल्लेखनीय है कि सपा में चल रहे खींचतान पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने कल कहा था कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवार में एकजुटता बनी रहनी चाहिए । उन्होंने इसे सपा प्रमुख के परिवार का आपसी मामला बताया था ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427