यूपी कैडर के 1976 बैच के आईएएस नसीम जैदी भारत के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे।

वह मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्मा की जगह लेंगे लेंगे जो 19 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।

वर्तमान में चुनाव आयुक्त जैदी का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु यानी 2017 तक होगा।

कानून मंत्रलाय ने निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाने की परंपरा के तहत जैदी की फाइल आगे बढ़ाई। जैदी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाने की फाइल सरकार को बढ़ा दी गयी है।यह फाइल अब राष्ट्रपति भवन भेजी जाएगी जहां से जैदी के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

जैदी की नियुक्ति के बाद सरकार तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में दो निर्वाचन आयुक्तों की रिक्तियों भरने के लिए कार्रवाई शुरू करेगी। वीएस संपत के रिटायर होने के बाद एचएस ब्रह्मा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था। 19 अप्रैल को ब्रह्मा के रिटायर होने के बाद नसीम जैदी तीन सदस्यीय आयोग में इकलौते सदस्य और मुख्य आयुक्त रह जाएंगे।

जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक रहेगा। यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव जैदी के कार्यकाल में ही होंगे। निर्वाचन आयुक्त और मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु ग्रहण करने तक होता है। निर्वाचन आयोग में आने से पूर्व जैदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464