यूपी चुनावों के रुझान से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गयी है. एक अंग्रेजी अखबार ने पार्टी के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि अभी तक के हुए चुनाव रुझान भाजपा की उम्मीदों के विपरीत जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में दीप जोशी ने भाजपा के एक आफिस बेयरर को कोट करते हुए लिखा है, राज्य की 70 सीटों पर उनके बागी उम्मीदवारों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेरने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणामों पर इसके स्पस्ट प्रभाव पड़ेंगे.
अखबार ने भाजपा सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि, और तो और, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन चार क्षेत्रों में रैलियां की हैं वहां की स्थिति भी उत्साहजनक नहीं है.
दर असल भाजपा को उम्मीद थी कि मोदी की रैली के बाद क्षेत्रों में जनता का रुझान बढ़ेगा लेकिन पार्टी के आंतरिक स्रोत के हवाले से अखबार ने लिखा है कि मोदी मैजिक फैल होता दिख रहा है. पार्टी सूत्र का कहना है कि उन इलाकों में भी कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है जहां जहां मोदी ने रैली की है.
अखबार के अनुसार पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं के बजाये नये नये पार्टी में आने वालों को टिकट दिया है. इस कारण बड़ी संख्या में बागी उम्मीदवार खड़े हो गये हैं. कई क्षेत्रों से तो एक से ज्यादा बागी उम्मीदवारों ने अधिकृत उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर रखा है.
हालांकि पार्टी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बागी उम्मीदवारों से होने वाली परेशानियों को नकार दिया है.