उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने सीनियर आईएएस अफसर शैलेश कुमार सिंह को अचानक सस्पेंड कर दिया है.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राज्य के खेल निदेशक और वरिष्ठ आईएएस शैलेश कुमार सिंह सैफई खेल महोत्सव के लिए बनने वाले स्वीमिंग पुल के लिए 200 करोड़ जारी करने में दो महीने से आनाकानी कर रहे थे. सैफई खेल महोत्सव आज ही से शुरू होने वाले हैं और इस महोत्सव के उद्घाटन में अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह भी गये हैं.
सैफई अखिलेश यादव का पैतृक गांव है.
आज सैफई महोत्सव में छह ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किए जाना है. इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राज्य के खेल निदेशक और वरिष्ठ आईएएस शैलेश कुमार सिंह सैफई जाने के रास्ते में ही थे तब तक उन्हें निलंबित कर दिया गया.
59 साल के आईएएस शैलेश अगले महीने ही रिटायर होने वाले थे. अब उनके लिए भारी समस्या उत्पन्न हो सकती है.