एक दिन पहले एक सौ से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला करके हड़कम्प मचा चुकी अखिलेश सरकार ने रिविवार को भी फेरबदल का सिलसिला जारी रखा. अबकि इसने छह आईपीएस को इधर से उधर कर दिया है.

आरआर भटनागर जो क्राइम ब्रांच में एडीजी के बतौर काम कर रहे थे, को पुलिस बहली और पदोन्नति की शाखा में एडीजी बनाया गाया है.2005 बैच के आईपीएस अधिकारी और जे रविंदर गूंड को लखनऊ का सीनियर एसपी बना दिया गाया है.वह इससे पहले उनाव के एसपी थे.

पुलिस बहाली और पदोन्नति की शाखा में एडीजी रहे रंजन द्वीवेदी को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है. उन्होंने एएल बनर्जी का स्थान लिया है. बनर्जी को तकनीकी सेवा में एडीजी बना दिया गया है.
राज्य सरकार ने लखनऊ के एससपी आरके चुतुर्वेदी को कानुपर परिक्षेत्र का डीआईजी बना दिया है.

जगमोहन यादव जो फिलहाल तकनीकी सेवा में एडीजी थे, को क्राइम ब्रांच में एडीजी के पद पर भेजा गया है. इसी तरह सिविल डिफेंस में एडीजी रहे हरीष चंद्र कश्यप को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम में एडीजी मुकर्रर किया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464