डंडा और घूसों से पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई करने वाल, मुरादाबाद एसएसपी मोदक राजेश डी राव को निलंबित कर दिया गया है.
इन सिपाहियों की गलती इतनी थी कि उन्होंने सपा नेता और पूर्व माहापौर को उनसे मिलने के पहले प्रतीक्षा करने को कह दिया था.
पूर्व महापौर और सपा नेता डॉ एसटी हसन शनिवार सुबह एसएसपी से मिलने उनके आवास पर गए थे. कुछ देर के बाद डॉ हसन ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन मिला दिया. उन्हें इंतजार कराने की जानकारी होने पर एसएसपी पुलिसकर्मियो पर न सिर्फ बरस पड़े बल्कि पिटाई करनी शुरू कर दी.
एक निरीक्षक को भी फटकार लगायी. इसके बाद एसएसपी ने सुंदर सिंह, गुमान सिंह व दया किशन डंगवाल को डंडों व वाइपर से जमकर पीटा. तीनों सिपाही डीआइजी अमरेंद्र सेंगर से मिले और घटनाक्रम की जानकारी दी.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी मिलने पर सरकार ने एसएसपी को मातहतों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दो हफ्ते में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित किया है. इससे पहले मुजफ्फरनगर की घटना को गंभीरता से लेते हुए वहां रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे को 9 सितम्बर को निलंबित कर दिया था.