उत्तर प्रदेश के फतहपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव को परिवार क्ल्याण मंत्री अहमद हसन ने सस्पेंड कर दिया है.
उन पर कर्तव्य में लापरवाही और अनियमितता का आरोप लगा है.परिवार क्लयाण मंत्री अहमद हसन ने कहा है कि सरकार अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस कदम से सराकारी अधिकारियों और कर्मियों में उचित संदेश जायेगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर में बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सोमवार शाम को सस्पेंड किया गया. इस मामले की जांच कराने का आदेश भी दे दिया गया है.