उत्र प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अफसरों और राज्य सेवा के 7 अफसरों का तबादला कर दिया है.up.policeयू

 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों के तबादले किये गये हैं।
माथुर को कानपुर नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के एस एमेनुअल को पीएसी की द्वितीय वाहिनी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है.

 

मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में स्थानान्तरणाधीन उप पुलिस महानिरीक्षक असित कुमार पंडा को अब लखनऊ में खाद्य प्रकोष्ठ में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है.

 

श्री पंडा लखनऊ  खाद्य प्रकोष्ठ में पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत कुमार राणा का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है।

 

गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के पद पर तैनात श्री राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी को पुलिस महानिदेशालय  में लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक वजीह अहमद का तबादला लखनऊ में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से खाद्य प्रकोष्ठ में कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (पीटीसी) सीतापुर सत्यभूषण पाठक को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया  गया है। सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के स्थानान्तरणाधीन पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है.

आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को  अभिसूचना मुख्यालय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह कुछ दिनों से प्रतीक्षा में रखे गये ते. खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ के पुलिस अधीक्षक श्री अनीस अहमद अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

 

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर राजेन्द्र प्रसाद सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के पद पर  ट्रांस्फर कर दिया गया है. जबकि शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश चन्द्र साहू को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427