उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के अलग-अलग सुर से सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार में राजग के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत या हार दोनों की जवाबदेही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की होगी। उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम का असर बिहार में भी होगा ।
श्री मांझी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा चुनाव हारती है तो राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से हटा देंगे और उन पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने का दवाब बनायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की चुनाव में जीत होती है तो मुख्यमंत्री श्री कुमार राजद अध्यक्ष श्री यादव का साथ छोड़ देंगे और वह भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने रहेंगे। भविष्य में श्री कुमार केन्द्र की राजनीति में जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के चुनाव में भाजपा ने बिहार के अपने सहयोगियों को नहीं पूछा है, जबकि बिहार विधानसभा के चुनाव में सहयोगियों के कारण ही भाजपा को 53 सीटों पर जीत मिली थी ।