उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस रैंक के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.संजय अग्रवाल की जगह आलोक रंजन को औद्योगिक विकास के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.Upgovt-logo

अधिकारी–कहां से कहां भेजे गये

1-आलोक रंजन-कृषि उत्पादन आयुक्त-वर्तमान पद के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का अतिरिक्त प्रभार.
2-नीरज कुमार गुप्ता-स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली-प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा .
3-आलोक कुमार प्रथम-प्रतीक्षारत-प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा.
4-गुरुदीप सिंह-श्रमायुक्त, कानपुर-आयुक्त बरेली मंडल.
5-शालिनी प्रसाद-प्रतीक्षारत-श्रमायुक्त, कानपुर.


TrulyShare

6-मो.इफ्तिखारुद्दीन-प्रबंध निदेशक उप्र वित्त विकास निगम, निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा प्रबंध निदेशक हथकरघा निगम-हरकरघा निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध निदेशक उप्र वित्त विकास निगम व निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के पद पर यथावत.
7-रणवीर प्रसाद-विशेष सचिव समाज कल्याण-वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक समाज कल्याण निर्माण निगम का अतिरिक्त चार्ज.
8-अभय-विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स-विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन.
9-जेपी सिंह-विशेष सचिव नगर विकास और निदेशक सूडा-विशेष सचिव आइटी एवं इले.
10-वीके पंवार-प्रतीक्षारत-विशेष सचिव नगर विकास व निदेशक सूडा.

11-रमेश मिश्र-विशेष सचिव वाणिज्य एवं मनोरंजन कर-विशेष सचिव महिला कल्याण व निदेशक महिला कल्याण.
12-पुष्पपति सक्सेना-रजिस्ट्रार महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर-अपर निबंधक सहकारी समितियां, लखनऊ.
13-वीरेश्वर सिंह-विशेष सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्नोत-विशेष सचिव गृह.
14-हर्ष तंखा-प्रतीक्षारत-अपर आयुक्त मेरठ मंडल.
15-पुष्पा सिंह-प्रबंध निदेशक पीसीएफ-निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण.

16-राम प्रसाद गोस्वामी-निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण-प्रबंध निदेशक पीसीएफ.
17-वीके सिंह-उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण-प्रतीक्षारत.
18-हृदय शंकर तिवारी-विशेष सचिव पशुधन एवं मत्स्य विभाग-उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण।जागरण ब्यूरो.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464