आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव बनाये गये हैं वहीं तमाम मंत्रियों के सचिव भी नियुक्त हो चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्र केजरवाल के सचिव केजरीवाल की ही तरह आईआईटी से इंजिनियर हैं और वह इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग के सचिव थे. राजेंद्र 1989 बैच के आईएएस हैं और मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं.
इसी तरह सी अरविंद जो अब तक ट्रेड ऐंड टैक्स महकमे में कमिशनर थे अब मनीष सिसौदिया के सचिव होंगे. सिसौदिया के पास उच्च शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, और शहरी विकास जैस विभाग हैं.
विनय भूषण जो अब तक दिल्ली टूरिज्म के महाप्रबंधक थे, अब प्रशासनिक सुधार, कानून और टूरिज्म के मंत्री सोमनाथ भारती के सचिव का पद संभाल लिया है.
ट्रेड व टेक्स महकमे के विशेष कमिशनर पीके पांडा अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सचिव होंगे. जबकि डीके वर्मा सामाज कल्याण मंत्री राखी बिड़ला के सचिव बनाये गये हैं.
इसी तरह शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे सी उदय कुमार अब लेबर विभाग के मंत्री गिरीश सोनी के सचिव बने हैं.
इसी तरह सौरभ भारद्वाज जो परिवहन मंत्री हैं को जी सुधाकर बतौर सचिव सहायता करेंगे. सुधाकर डीआईजी( जेल) के पद पर तैनात थे.