अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनते ही कहा कि कोई अधिकारी रिश्वत मांगे तो हमें सीधा फोन करिए. ये रहे उनके और उनके मंत्रियों के फोन नम्बर और ईमेल. बस फोन घुमाइए.

अरविंद केजरीवाल- (मुख्यमंत्री), गृह, वित्त, उर्जा और जल
गृह, ऊर्जा, वित्त व टैक्स, जल बोर्ड, जैसे सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय अरविंद केजरीवाल खुद अपने पास रखे हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि बिजली व पानी अरविंद की सरकार के कोर मुद्दे हैं। इसके अलावा जो भी मंत्रालय रह जाएंगे वह सब भी अरविंद के पास रहेंगे।
फोन नंबरः 9868069953
फेसबुकः facebook.com/aapkaarvind
ट्विटरः @arvindkejriwal
मनीष सिसोदिया
मनीष को को शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ पीडब्ल्यू डी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. मनीष से सीधा फोन पर सम्पर्क करिए या ईमेल करिए.
फेसबुकः facebook.com/manishsisodiaaap
ट्विटरः @msisodia
फोन नंबरः 9818910202
सोमनाथ भारती- प्रशासनिक सुधार
बिहार के रहने वाले सोमनाथ भारती आईआईटी से पढ़ाई कर चुके सोमनाथ भारती को पर्यटन, कानून, प्रशासनिक सुधार मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. आईआईटी दिल्ली से पढ़ चुके सोमनाथ भारती वकालत से जुड़े रहे हैं.
फोन नंबरः 011-32424100, 011-26677222
ईमेलः somnath@bhartiassociates.com
फेसबुकः facebook.com/somnath.bharti/aapdlmalviynagar
ट्विटरः @attorneybharti
सत्येंद्र कुमार जैन- स्वास्थ मंत्री
सत्येंद्र कुमार जैन को दिल्ली का स्वास्थ्यi मंत्री बनाया गया है। पेशे से आर्किटेक्ट थे। अपनी सरकारी नौकरी, जो वह सीपीडब्ल्यूडी में कर रहे थे, सत्येंद्र सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
फोन नंबरः 011-270131153
ईमेलः satyendarja@yahoo.co.in
फेसबुकः facebook.com/satyendar.jain.5
ट्विटरः @satyendarjain
सौरभ भारद्वाज- परिवहन
खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण, परिवहन और विकास विभाग सौरभ भारद्वाज को दिया गया है। 34 वर्षीय सौरभ भारद्वाज विधायक बनने से पहले गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे। डीटीसी बसों या आटो से संबंधित कोई शिकायत आप उनसे सीधे करें.
फोन नंबरः 8447144545, 9810804301
ईमेलः saurabhbharadwaj@yahoo.co.in
फेसबुकः facebook.com/saurabh.bharadwaj1
राखी बिड़ला – महिला एवं शिशु कल्याण
26 साल की राखी बिड़ला को महिला और शिशु समाज कल्याण और महिला सुरक्षा विभाग दिया गया है। पत्रकारिता की नौकरी छोड़कर राजनीति में आई राखी बिड़ला सबसे कम उम्र की मंत्री बनी हैं. उनसे आप ईमेल से सम्पर्क करें.
ईमेलः rakhibirla@hotmail.com
गिरीश सोनी को रोजगार, विकास और एससी-एसटी विभाग
गिरीश सोनी को रोजगार, विकास और एससी-एसटी कल्याण विभाग सौंपा गया है. दिल्ली की मादीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आए गिरीश सोनी ने बीजेपी के कैलाश संकला को हराया था।
ईमेलः mascotleathercraft@yahoo.com
Comments are closed.