योगी हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार संसद आए और श्री मोदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में मंत्रियों सौंपे जाने वाले दायित्व के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया।

NEW DELHI, MAR 21 (UNI):-Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath calls on Prime Minister Narendra Modi, in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-14U

 

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट करके बताया कि योगी आदित्यनाथ ने श्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री पद संभालने की शुभकामनाए दीं। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भी मुलाकात की। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और संतोष गंगवार भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लघु और सीमांत किसानों के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464